
जियोनी ने पिछले साल मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस 2015 में ईलाइफ एस7 स्मार्टफोन लाॅन्च किया था। वहीं कंपनी इस साल बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस 2016 के दौरान इसका अपग्रेड वर्जन ईलाइफ एस8 प्रदर्शित करेगी। 22 फरवरी को इस फोन का प्रदर्शन किया जाना है। लॉन्च से पहले जियोनी एस8 को गीकबैंच पर लिस्ट किया गया है जहां इसकी कई जानकारियां उजागर हो गई हैं।
गीकबैंच पर लिस्ट हुए जियोनी ईलाइफ एस8 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के अनुसार इसे मीडियाटेक एमटी6755 हेलियो पी10 चिपसेट पर पेश किया जाएगा। फोन में एआरएम कोर्टेक्स ए-53 आॅक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। लिस्ट किए गए फोन का माॅडल नंबर जीएन9011 है।
इसके अलावा सामने आई जानकारियों के अनुसार जियोनी ईलाइफ एस8 एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित होगा। फोन में 4जीबी रैम दी गई है। गीकबैंच पर इस फोन को सिंगल कोर और मल्टीकोर पर टेस्ट किया है जहां इसे सिंगल कोर में 851 और मल्टीकोर में 3,148 प्वाइंट मिले हैं।
जानें कैसे करें एटीटीपीएस एवरीवेयर से सुरक्षित ब्राउजिंग
वहीं अन्य जानकारियों में फोन का कैमरा और कनेक्टिविटी आॅप्शन शामिल हैं। उम्मीद है कि जियोनी ईलाइफ एस8 में एप्पल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस की तरह ही 3डी टच डिसप्ले देखने को मिलेगा।
वाटरप्रूफ तकनीक से लैस होगा एप्पल आईफोन 7
इससे पहले पिछले साल कंपनी द्वारा लाॅन्च किए गए जियोनी ईलाइफ एस7 में 5.2-इंच का फुल एचडी एमोलेड डिसप्ले दिया गया था। फोन में 2जीबी और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई के अलावा ब्लूटूथ और वाईफाई उपलब्ध हैं।