Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

आज लाॅन्च हो सकता है शियाओमी मी5, जानें इसकी 5 विशेषताएं

$
0
0
xiaomi-mi-4-review-(7)

शियाओमी द्वारा चीन में आज एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है और आशा है कि कंपनी अपने फ्लैगशिप फोन मी5 का प्रदर्शन कर सकती है। हाल में इस फोन से सम्बंधित कई सूचनाएं मिली हैं और कुछ खबरों में इसके फोटो और स्पेसिफिकेशन भी लीक किए गए हैं। आगे हमने शियाओमी मी5 के ऐसे ही 5 फीचर्स का जिक्र किया है जो इस फोन के साथ आपको देखने को मिल सकते हैं।

वायरलेस चार्जिंग
शियाओमी मी5 के साथ आपको वायरलेस चार्जिंग फीचर देखने को मिला सकता है। मी5 कंपनी का पहला फोन हो सकता है जिसे वायरलेस चार्जिंग फीचर से लैस किया जा सकता है। शियाओमी ने इस बारे में अपने फेसबुक अकाउंट पर थोड़ी सी जानकारी भी दी है जिसमें यूएसबी पोर्ट से वायरलेस चर्जार कनेक्ट है।

फिंगरप्रींट स्कैनर
हाल के दिनों में महंगे स्मार्टफोन में फिंगरप्रींट स्कैनर फीचर देखने को मिला है और मी5 के बारे में मिली सूचनाओं में भी इसका जिक्र किया गया है। ऐसे में आशा है कि शियाओमी मी5 कंपनी का पहला फोन होगा जिसमें फिंगरप्रींट स्कैनर देखने को मिल सकता है।

क्वाडएचडी डिसप्ले
शियाओमी ने मी4 और मी4आई में फुलएचडी डिसप्ले पेश किया था जबकि इस बार शियाओमी मी5 में 5.2-इंच स्क्रीन के साथ क्वाडएचडी डिसप्ले (2560×1440 पिक्सल) देखने को मिल सकता है।

कीमत
अब तक मिली सूचनाओं से यह आशा किया जा सकता है कि शियाओमी मी5 भारतीय बाजार में लगभग 23,990 रुपए में लाॅन्च होगा। क्योंकि कई लीक में फोन की कीमत को 371 अमेरिकी डाॅलर बताया गया है।

मी5 प्लस
इस बार यह भी आशा है कि कंपनी आईफोन की तर्ज पर शियाओमी मी5 का एक बड़ा संस्करण भी लाॅन्च कर सकती है और नाम भी आईफोन प्लस के समान ही हो सकता है। आशा है शियाओमी आज मैटल बाॅडी और 5.7-इंच स्क्रीन के साथ मी5 प्लस को लाॅन्च कर सकती है। इस फोन को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है और इसमें 23-मेगापिक्स्ल का कैमरा के साथ 3,500 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है। वहीं इसमें भी फिंगरप्रींट स्कैनर होने की संभावना है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles