
माइक्रोसाॅफ्ट ने कुछ माह पहले ही विंडोज 10 आॅपरेटिंग सिस्टम का प्रदर्शन कर दिया था लेकिन यह आॅपरेटिंग सिस्टम अब तक उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं था। कंपनी ने 29 जुलाई को इसे वैश्विक स्तर पर लाॅन्च करने की घोषणा कर दी है। इसके माध्यम से अब विंडोज उपभोक्ता नए आॅपरेटिंग पर अपने डिवाइस को अपग्रेड कर सकेंगे। इसके साथ ही, कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि विंडोज 10 का अपडेट सभी के लिए मुफ्त होगा।
यह पहली बार है जब कंपनी विंडोज संस्करण का अपडेट मुफ्त में डेस्कटाॅप और लैपटाॅप के लिए दे रही है। हालांकि यह अपडेट कुछ निश्चित समय के लिए ही मुफ्त होगा। विंडोज 10 की सबसे खास बात यह कही जा सकती है इसमें सभी छोटे से लेकर बड़े डिवाइस अर्थात मोबाइल से लेकर डेस्कटाॅप तक में आपको समान अनुभव मिलेगा।
नए अपडेट से वॉयस असिस्टेंट कोर्टाना भी उपलब्ध होगा जो अब तक भारत में उपलब्ध नहीं था। नया विंडोज पहले की अपेक्षा ज्यादा तेज, स्मार्ट और सुरक्षित है। वहीं विंडोज 10 के साथ उपभोक्ताओं को विंडोज ऐज और एक्सबाॅक्स जैसे इंटीग्रेशन भी मिलेंगे।
इस बारे में काॅर्पोरेट वॉइस प्रेसिडेंट आॅफ विंडोज एंड डिवाइस मार्केटिंग, माइक्रोसाॅफ्ट, युसूफ मेहदी कहते हैं ‘‘विंडोज 10 आॅपरेटिंग सिस्टम अब तक का सबसे बेहतर विंडोज है। इसमें उपभोक्तओं को कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे जो बेहद ही उपयोगी हैं। इस आॅपरेटिंग के लाॅन्च को लेकर हम काफी उत्साहित हैं।’’
माइक्रोसाॅफ्ट विंडोज 10 का अपडेट विंडोज 7, विंडोज 8 और विंडोज 8.1 के उपभोक्तओं को मिलेगा। इसके माध्यम से माइक्रोसाॅफ्ट विंडोज आॅपरेटिंग आधारित मोबाइल, टैबलेट, लैपटाॅप और डेस्कटाॅप सिमलेस नए आॅपरेटिंग पर अपग्रेड किए जा सकेंगे।