
भारत की प्रमुख मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लावा ने आज पी7 स्मार्टफोन मॉडल को पेश किया है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 5,499 रुपए है और यह आॅनलाइन रिटेल के अलावा आॅफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होगा।
कंपनी का दावा है कि यह एक स्टाइलिश फोन है जिसे पर्ल फिनिश डिजाइन में पेश किया गया है। वहीं इसे आकर्षक बनाने के लिए फोन के बीच में एक मैटेलिक फिनिश लाइन है जो खास कोटिंग के साथ पेश की गई है।
लावा पी7 में 5-इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन में एफडब्ल्यूवीजीए रेजल्यूशन की स्क्रीन दी गई जो गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। मीडियाटेक चिपसेट आधारित इस फोन में 1.2गीगाहट्र्ज का 32बिट्स क्वाडकोर प्रोसेसर है।
लेनोवो फैब प्लस पर अमेजन दे रहा है 5,991 रुपए की छूट
इसके साथ ही 1जीबी रैम मैमोरी और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। लावा पी7 में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 32जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 5-मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं सेकेंडरी कैमरा 2-मेगापिक्सल का है। फोन में दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश है। कैमरे के साथ चाइल्ड मोड और चंकल्स जैसे साउंड आॅप्शन भी हैं। कंपनी ने लाइव फोटो जैसे कुछ फीचर्स भी दिए हैं।
जानें लेइको ले मैक्स के 5 शानदार फीचर्स
एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप आधारित लावा पी7 के लिए कपंनी ने एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो अपडेट देने की घोषणा की है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है इसके साथ ही 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ भी है। यह फोन 900मेगाहट्र्ज बैंड पर 3जी सपोर्ट करने में सक्षम है।
सैमसंग गियर वीआर हेडसेट भारत में लाॅन्च, कीमतः 8,200 रुपए
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी 20 घंटे टॉकटाइम का दावा करती है। इस फोन में 12 भारतीय भाषााओं को सपोर्ट है। भारतीय बाजार में यह फोन सफेद, ब्लू और गोल्ड सहित तीन रंगो में उपलब्ध है।