Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

सेल्फी लेने में मेहरानगढ़ किले से गिरा युवक, मौत

$
0
0
selfie-death

सेल्फी का क्रेज लोगों के बीच इतना बढ़ गया है कि कई बार शानदार व क्रेजी सेल्फी क्लिक करने के लिए खतरा मोल लेने से भी नहीं चूकते। इन खतरनाक सेल्फी के चक्कर में अब तक कई लोग जान गवां चुके हैं। वहीं नया मामला राजस्थान जोधपुर के मेहरानगढ़ किले का है। कल सेल्फी लेते कए 23 साल के युवक की मौत हो गई।

जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में दोस्तों के साथ घूमने आए 23 साल के युवक निखिल सेल्फी लेते वक्त उस वक्त जान गवां दी जब वह किले के बुर्ज पर चढ़कर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा ​था। सेल्फी लेने के दौरान उसका संतुलन बिगड़ और वह नीचे गिर गया जिससे उससे मौत हो गई।

पता चल गया गूगल के नए नेक्सस फोन का गुप्त नाम, एचटीसी बना रहा है दोनों नेक्सस फोन

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार निखिन सेल्फी करने के दैरान वह नीचे गिर गया और जब तक उसके दोस्त उसकी मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक उसने दम तोड़ दिया था।

सेल्फी के जुनून से बचना जरूरी : विशेषज्ञ

हालां​कि यह पहली बार नहीं है जब किसी व्यक्ति की सेल्फी लेते वक्त जान गई है। अभी कुछ दिनों पहले ही 9 जनवरी को मुंबई में बांद्रा बैंड स्टैंड पर सेल्फी लेते वक्त समुद्र में दो लोगों की मौत हुई। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने मुंबई के 16 पिकनिक स्पाॅट्स को नो सेल्फी जोन बनाने का फैसला लिया है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles