Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

21 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी सैमसंग गियर एस2, एप्पल वॉच को मिलेगी टक्कर

$
0
0
samsung-gear-s2-hands-on (5)

कुछ दिन पहले ही यह खबर आई थी कि सैमसंग गैलेक्सी गियर एस2 स्मार्टवॉच को इस माह भारत में लॉन्च की जा सकती है। वहीं आज कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भी भेज दिया है।

21 जनवरी को इस स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया जाएगा। टाइजन आॅपरेटिंग सिस्टम आधारित गियर एस2 स्मार्टवाॅच का प्रदर्शन कंपनी ने पिछले साल आईएफए 2015 के दौरान किया था। खास बात यह कही जा सकती है कि इसके साथ ही गियर वीआरहेडसेट का भी प्रदर्शन किया जा सकता है।

हालांकि कंपनी ने मीडिया इनवाइट में गियर वीआर हेडसेट का जिक्र नहीं किया है लेकिन इनवाइट में गियर एस2 का फोटो स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है।

सैमसंग के अब तक के स्मार्टवॉच जहां लंबे होते थे वहीं इस बार गियर एस2 स्मार्टवाॅच को गोलाकार डिजाइन और रोटेटिंग बेजल के साथ पेश किया गया है। रोटेट बेजल के माध्यम से मैन्यू, एप्स और फीचर को आसानी से ओपेन कर उपयोग किया जा सकता है। यह डिवाइस दो वैरियंट में उपलब्ध है जिसमें एक वैरियंट गियर एस2 और दूसरा गियर एस2 क्लासिक है।

एक सेकेंड से भी कम समय में सेल हुए लेनोवो के4 नोट के 10,000 यूनिट

सैमसंग गियर एस2 और गियर एस2 क्लासिक के स्पेसिफिकेशन में कुछ खास अंतर नहीं है। मुख्य अंतर डिजाइन का ही है। बाकि सभी फीचर्स समान हैं। डिवाइस में 1.2-इंच का सर्कुलर डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 360×360पिक्सल है।

इसमें 1गीगाहट्र्ज डुअल कोर प्रोसेसर और 512एमबी रैम मैमोरी है। इसके साथ ही 4जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। पावर बैकअप के लिए 250एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि 2 से 3 दिन की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई और एनएफसी दिए गए हैं। सैमसंग गियर एस2 धूल-मिट्टी और पानी अवरोधक है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles