
हाल ही में लाॅस वैगास में हुए सीईएस इवेंट 2016 के दौरान एचटीसी ने वाइव वीआर का नया संस्करण वाइव प्री का लाॅन्च किया था। एचटीसी का नया वर्चुअल रियालिटी डिवाइस हेडसेट वाइव प्री 29 फरवरी से प्री-आॅर्डर के लिए उपलब्ध होगा।
एचटीसी वाइव प्री 29 फरवरी से प्री-आॅर्डर होने के बाद अप्रैल में सेल के लिए उपलब्ध होगी। फिलहाल कंपनी द्वारा इस डिवाइस की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। डिवाइस की उपलब्धता के साथ ही कीमत भी उपलब्ध होगी।
एचटीसी के को-फाउंडर और सीईओ चैर वांग के अनुसार कंपनी का पूरा फोकस स्मार्टफोन के माध्यम से वर्चुअल रियालिटी पर है। उन्होंने कहा कि एचटीसी अब ‘और भी रियालिस्टिक’ हो गई है। सीईएस में पेश किए गए एचटीसी वाइव में वर्चुअल रियालिटी और भी बेहतर बनाने के लिए फ्रंट फेसिंग कैमरे का उपयोग किया गया है।
असूस जेनवाॅच 2 भारत में लाॅन्च, शुरूआती कीमत 11,999 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
एचटीसी वाइव प्री हेडसेट का डिजाइन कंपनी के पिछले डिवाइस की अपेक्षा छोटा और ज्यादा गोल है। साथ ही इस डिवाइस का स्ट्रैप पहले की अपेक्षा ज्यादा बेहतर है। एचटीसी वाइव में नाक पर उपयोग किया गया फोम भी काफी आरामदायक है। कंपनी के अनुसार यह पहले के मुताबिक बेहतर डिसप्ले और स्पष्ट व्यू देने में सक्षम है।