Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

एप्पल के 4-इंच स्मार्टफोन का नाम होगा आईफोन 5ई

$
0
0
Americans Mourn Passing Of Apple Co-Founder Steve Jobs

काफी समय से चर्चा है कि एप्पल एक बार फिर से 4-इंच डिवाइस बाजार में उतारने की तैयारी में है और कंपनी अपने नए डिवाइस पर कार्य कर रही है। साथ ही खबर थी कि एप्पल के नए 4-इंच डिवाइस का नाम आईफोन 6सी या आईफोन 7सी होगा। किंतु अब नई जानकारी के अनुसार एप्पल के 4-इंच स्मार्टफोन का नाम आईफोन 5ई होगा।

टाइम्सन्यूज डाॅट यूके वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार वेइबो वेबसाइट पर एक एनालिस्ट ब्रोम द्वारा पोस्ट किया गया है कि एप्पल अब आईफोन 6सी की जगह आईफोन 5ई लाॅन्च करेगा।

साथ ही एनालिस्ट ब्रोम ने वेइबो पर आईफोन 5ई के स्पेसिफिकेशन भी पोस्ट किए हैं। दी गई जानकारी के अनुसार आईफोन 5ई में 4-इंच का डिसप्ले होगा। इस फोन को कंपनी एप्पल के ए8 प्रोसेसर पर पेश करेगी जबकि आईफोन 6सी को ए9 प्रोसेसर पर लॉन्च करने की बात कही गई थी।

जानकारी के अनुसार उम्मीद है कि आईफोन 6ई में 1जीबी रैम उपलब्ध होगी। हालांकि पिछले दिनों लीक हुई जानकारी के अनुसार फोन में 2जीबी रैम होने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रीयर कैमरा हो सकता है।

जानें कैसे मिलेगी अमेजन से 500 रुपए से कम की खरीदारी पर फ्री डिलीवरी

एनालिस्ट ब्रोम के अनुसार आईफोन 5ई कंपनी के पिछले फोन आईफोन 5एस का अपग्रेड संस्करण होगा। आईफोन 5ई में एप्पल पे, एनएफसी और वोएलटीई जैसे फीचर्स उपलब्ध होंगे। फिलहाल एप्पल द्वारा नए आईफोन की लाॅन्च तिथि, स्पेसिफिकेशन या अन्य कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles