
आज कल आॅनलाइन शॉपिंग ज्यादा करते हैं। परंतु इन साइट पर कम कीमत के सामान की खरीदारी के करने पर आपको डिलिवरी चार्ज चुकाना होता है। ऐसे कें सामान बाजार मूल्य से महंगा हो जाता है। ईकाॅमर्स साइट अमेजन इंडिया पर ही देखिए आप शाॅपिंग करते हैं तो वहां एक तरफ नोटिस होता है कि ‘499 रुपए से अधिक की खरीदारी पर फ्री डिलीवरी’।
यदि आपकी शाॅपिंग 500 रुपए से कम में होती है तो आपको लगभग 40 रुपए का डिलीवरी चार्ज देना होगा। परंतु आप डिलीवरी चार्ज नहीं देना चाहते और खरीदारी भी करना चाहते हैं तो कुछ युक्ति लगानी होगी। आगे हमने 500 रुपए से कम कीमत की खरीदारी पर मुफ्त डीलीवरी के कुछ तरीके बताएं हैं।
उपभोक्ता के जानकारी के लिए यह जरूरी है कि उसे पता हो कि मुफ्त डिलीवरी की यह ट्रिक केवल अमेजन फुलफील्ड प्रोडक्ट पर ही कार्य करती है। यदि आप अमेजन बेसिक यूएसबी 2.0 केवल खरीदते हैं जिसकी कीमत 279 रुपए है। 499 रुपए के कम होने के कारण इसके लिए आपको 40 रुपए डिलीवरी चार्ज देना होगा। क्योंकि मुफ्त डिलीवरी 499 रुपए से अधिक की शाॅपिंग पर पर ही उपलब्ध होगी।
उपभोक्ता 40 रुपए डिलीवरी चार्ज देने की बजाय अपनी शाॅपिंग लिस्ट में ऐसा कोई प्रोडक्ट शामिल कर लें जिसकी डिलीवरी बिना किसी एडिशनल चार्ज के उपलब्ध हो। उदाहरण के तौर डव फ्रेश साबुन शामिल करें जिसकी कीमत 46 रुपए है। अब यूएसबी केबल और डव साबुन की कुल कीमत 325 रुपए होती है जिसके बाद आप मुफ्त डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं। अमेजन पर कुछ कम कीमत के ब्यूटी प्रोडक्ट की फ्री होम डिलिवरी है। ऐसे में आप साबुन के साथ यूसबी केबल के लिए भी फ्री होम डिलिवरी पाने के योग्य हैं।
वहीं यह भी ध्यान रहे कि इन दोनों की बुकिंग यदि आप अगल—अलग करते हैं तो भी आपको शुल्क चुकाना होगा। ऐसे में एक ही कार्ट में एड कर दोनों की खरीदारी एक साथ करें।
गौरतलब है कि यह ट्रिक केवल अमेजन फुलफील्ड और ब्यूटी प्रोडक्ट पर कार्य करेगी। अन्य किसी कैटेगरी पर आप इसका लाभ नहीं उठा सकते।