
फरवरी माह में शाओमी अपना नया स्मार्टफोन मी 5 को लॉन्च करने वाला है। इस फोन के बारे में पिछले कई माह से चर्चा है। वहीं कपंनी के सीईओ और वीपी ने अब तक यह जानकारी दे दी है कि शाओमी मी 5 को क्वालकॉम के नए चिपसेट स्नैपड्रैगन 820 पर पेश किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि यह फोन मास प्रोडक्शन में जा चुका है।
वहीं आज चीनी वेबसाइट वेइबो पर शाओमी मी 5 की कुछ इमेज लीक इमेज पोस्ट किए गए हैं। इन पिक्चर में काले रंग के वैरियंट में दिखाया गया है। दी गई इमेज में फोन का डिसप्ले देख सकते हैं। वहीं डिसप्ले पर दाईं ओर फ्रंट फेसिंग कैमरा उपलब्ध है। साथ ही स्क्रीन पर बिल्कुल नीचे की ओर छोटा सा फिजीकल होम बटन दिया गया है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है।
बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी वाले 5 फोन जो रहे हैं शाओमी रेडमी 3 को चुनौती
वैसे पिछले दिनों प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक शाओमी मी 5 में उपयोग होने वाला फिंगरप्रिंट सेंसर अब तक दुनिया का सबसे छोटा और तीव्र सेंसर होगा। इसके अलावा शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट हुगो बारा द्वारा ट्विट के माध्यम से जानकारी दी गई थी कि शाओमी मी 5 क्वालकाॅम के नए चिपसेट स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर पेश होगा।
शाओमी मी 5 के बारे में अब तक हुए खुलासे के अनुसार इस फोन में 5.2-इंच का क्यूएचडी डिसप्ले हो सकता है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440पिक्सल है। फोन में 4जीबी रैम होगा। उम्मीद है कि यह फोन 32जीबी और 64जीबी दो वैरियंट में उपलब्ध होगा।
फोन में 16-मेगापिक्सल रीयर और 13-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है। पावर बैकअप के लिए 3,600 एमएएच की बैटरी होगी। उम्मीद है कि शाओमी मी 5 में क्वालकाॅम का क्विक चार्ज 3.0 फीचर उपलब्ध होगा।
हाल ही में कंपनी के को-फाउंडर लिवान जियांग ने यह स्पष्ट किया है कि शाओमी मी 5 चाइनीज स्प्रिंग फेस्टिवल के बाद सेल के लिए उपलब्ध होगा और यह फेस्टिवल 8 फरवरी को होने वाला है।