
हाल ही में लेनोवो ने भारतीय बाजार में के4 नोट मॉडल को लॉन्च किया था। वहीं कंपनी ने अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में एक और फोन लेनोवो ए7000 टर्बो भारत को शामिल किया है। एक सप्ताह के अंतराल में कंपनी का यह दूसरा फोन लॉन्च हुआ है। भारतीय बाजार में लेनोवो ए7000 टर्बो की कीमत 10,999 रुपए है।
लेनोवो ए7000 टर्बो को के3 नोट का आॅफलाइन वैरियंट भी कहा जा सकता है। दोनों फोंस के स्पेसिफिकेशन लगभग समान हैं। जहां के3 नोट की कीमत 9,999 रुपए है वहीं ए7000 टर्बो की कीमत इससे 1,000 रुपए अधिक 10,999 रुपए है।
लेनोवो ए7000 टर्बो के तकनीकी पक्ष की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर आधारित इस फोन को 64-बिट्स मीडियाटेक एमटी6752 चिपसेट पर पेश किया गया है। यह फोन 1.7गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
लेनोवो ए7000 टर्बो में फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो काॅलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं।
हुआवई नेक्सस 6पी अब 20,000 रुपए तक के एक्सचेंज आॅफर में उपलब्ध
फोन में शानदार साउंड क्वालिटी के लिए डायनेमिक डाॅल्बी एटाॅम्स स्पीकर दिए गए हैं। वहीं 4जी एलटीई तकनीक से लैस लेनोवो ए7000 में अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी उपलब्ध हैं। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,900 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।