
चीन की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी हुआवई लैटिन अमेरिका में जी.फास्ट डिजिटल प्रौद्योगिकी के माध्यम से पहला कॉपर आधारित ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करने में पनामा की कंपनी का सहयोग करेगी।
हुआवई ने बुधवार को केबल एंड वायरलेस पनामा के साथ एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किया। केबल एंड वायरलेस पनामा संचार तथा मनोरंजन सेवा प्रदाता केबल एंड वायरलेस कम्युनिकेशंस की व्यापार इकाई है।
एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक हुआवई की मल्टी-सर्विस एक्सेस नोड्स का इस्तेमाल करते हुए तेज ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने से पहले दो महीनों का परीक्षण होगा।
हो गई मोटोरोला की विदाई की तैयारी, मोटो बाई लेनोवो लेगा इसकी जगह
कैरिबिया में हुआवई के कार्यकारी निदेशक स्टीफेन मा ने कहा, “तेज जीगाबीट के युग में वर्तमान बुनियादी ढांचे को आगे बढ़ाने का जी फास्ट टेक्नोलॉजी सही तरीका है।”