
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोलो ने कम कीमत में जोलो एरा मोबाइल फोन को भारत में पेश किया है। बेहतर स्पेसिफिकेशन और बड़ी स्क्रीन के बावजूद कीमत के मामले में यह बेहद खास है। जोलो एरा एक्सक्लूसिव स्नैपडील के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत मात्र 4,444 रुपए है।
जोलो एरा में 5-इंच की आईपीएस डिसपले है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 854×480 पिक्सल है। इस रेंज में ज्यादातर फोन इसी रेजल्यूशन के साथ उपलब्ध हैं। फोन में 1.2गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही, 1जीबी रैम मैमोरी और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन में 32जीबी तक का कार्ड सपोर्ट है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट आधारित इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जबकि सेकेंडरी कैमरा 2-मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन में मुख्य कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो जोलो एरा में जीपीआरएस और ऐज के अलावा 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ भी सपोर्ट है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,100 एमएएच की बैटरी दी गई है। डुअल सिम आधारित इस फोन में हैंगआउट और डाॅक्यूमेंट व्ह्यूवर जैसे एप्लिकेशन पहले से मौजूद हैं।