
वियरेबल के क्षेत्र में आए दिन नए प्रयोग होते रहते हैं। पिछले कुछ सालों में आपने ढेर सारे स्मार्टबैंड और स्मार्टवॉच देखा लेकिन अब शर्ट और जूते जैसे प्रोडक्ट भी सामने आने लगे हैं। हालांकि इन डिवाइस को आप हमेशा पहने नहीं रख सकते लेकिन अब ऐसे वियरेबल को लॉन्च करने की तैयारी है जिसे आप हमेशा पहन सकते हैं और वह वियरेबल है ब्रा।
कनाडा की कंपनी ओमसिग्नल ने हाल में लड़कों के लिए एक स्मार्ट शर्ट का प्रदर्शन किया था। वहीं कंपनी ने अब महिलाओं के लिए स्पोर्ट्स ब्रा के बारे में खुलासा किया है। इस ब्रा का प्रदर्शन सीईएस 2016 में किया जा सकता है।
ओम सिग्नल द्वारा पेश किया गया यह ब्रा महिलाओं की धड़कन ट्रैक करने में सक्षम है। इसके अलावा सांस लेने की गति और एक दिन में कितनी कैलोरी नष्ट की इत्यादि बताने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि इस ब्रा के माध्यम से और भी कई नई सूचनाएं प्राप्त की जा सकती हैं।
दूसरे को दे रहे हैं अपना एंडरॉयड स्मार्टफोन तो जरूरी हैं ये उपाए
इस स्पोर्ट्स ब्रा के नीचे वाले बैंड में एक ब्लैकबॉक्स का उपयोग किया गया है जिसमें एक सेंसर लगा है। यह सेंसर दाईं ओर पंजर के पास होता है और वायरलेसली डाटा को मोबाइल एप्लिकेशन ओमसिग्नल पर पर स्टोर करता रहता है।
सीईएस 2016: एलजी प्रदर्शित कर सकता है फोल्डेबल डिसप्ले जो न्यूज पेपर की तरह होगा फोल्ड
जब इस ब्रा को पहने होते हैं तो यह आपको सूचित करता है आपने कितना डिसटेंस कवर किया, किस गति से आप दौड़ या चल रहे थे, सांस लेने की गति क्या थी और इस वर्कआउट में आप किस कदर थक गए थे।