
नए साल की शुरुआत हो चुकी है और इस साल कई बड़े फोन लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि ये फोन बाद में आएंगे लेकिन वर्ष 2016 में भारत में सबसे पहले फोन लॉन्च का आगाज लेनोवो करने वाला है। कुछ दिन पहले ही कपंनी ने यह जानकारी दी थी कि 5 जनवरी को लेनोवो के4 नोट को लॉन्च किया जाएगा।
पिछले साल लेनोवो ने के3 नोट स्मार्टफोन को पेश किया था के4 नोट उसी फोन का नया संस्करण है। इसमें कई फीचर्स आपको अपग्रेड मिलेंगे। आगे हमने लेनोवो के4 नोट के ऐसे ही 8 फीचर्स का जिक्र किया है जो फोन के साथ आपको देखने को मिल सकते हैं।
1. मैटल डिजाइन
लेनोवो के3 नोट में जहां आपको प्लास्टिक बॉडी देखने को मिला था वहीं इस बार कंपनी ने डिजाइन में बदलाव किया है। फोन को मैटल बॉडी डिजाइन में पेश किया जाएगा। हाल में कंपनी ने एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें खास तौर पर मैटल बॉडी को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
15,000 रुपए के बजट में 10 शानदार एंडरॉयड फोन जिनमें है फुल एचडी स्क्रीन
2. बड़ा डिसप्ले
लेनोवो का नोट सीरीज खास तौर से अपने बड़े डिसप्ले के लिए जाना जाता है। के3 नोट में भी 5.5-इंच का डिसप्ले देखने को मिला था। वहीं लेनोवो के4 नोट में भी आपको 5.5-इंच का एचडी डिस्पले देखने को मिलेगा। स्क्रीन रेजल्यूशन के मामले में के3 नोट की अपेक्षा के4 नोट में कोई खास फर्क देखने को नहीं मिलेगा।
3. एनएफसी
लेनोवो के4 नोट में आपको एनएफसी भी देखने को मिलेगा। कंपनी ने कुछ दिन पहले अपने ट्विटर आकाउंट पर फोन से सम्बंधित जानकारियां शेयर की थीं। कंपनी ने हैश टैग के साथ किलर नोट 2016 की बात कही है और वहीं डाटा प्रोटेक्शन विथ अ फिंगरप्रिंट रीडटर एन एनएफसी चिप टू! की बात कही है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि लेनोवो के4 नोट में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एनएफसी भी उपलब्ध होगा।
4. फिंगरप्रिट स्कैनर
लेनोवो के3 नोट फोन में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को नहीं मिला था लेकिन नए के4 नोट से कंपनी ने इसे दूर करने की कोशिश की है। लोनोवो के4 नोट के पिछले पैनल में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा। इस बारे में हाल में ही कंपनी ने एक ट्विट के माध्यम से जानकारी दी है।
स्मार्टफोन से बेहतर वीडियो शूट के लिए जरूरी है ये 15 टिप्स
5. डॉल्बी एटमॉस
हाल के दिनों में लोनोवो के4 नोट के बारे में कई नई जानकारियां साझा की गई हैं। कंपनी ने जल्द ही एक ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शानदार साउंड का जिक्र किया गया है। इससे अंदाजा लागाया जा सकता है कि फोन में बेहतर साउंड इंटीग्रेशन होगा। लेनोवो ने ए7000 हैंडसेट के साथ डॉल्बी एटमोस साउंड इंटीग्रेशन के पेश किया था। इस फोन के साथ भी आपको यह फीचर देखने को मिल सकता है।
6. रोम व रैम
लेनोवो के3 नोट में 2जीबी रैम मैमोरी और 16जीबी इंटरनल मैमेरी उपलब्ध है। वहीं हाल में कंपनी द्वारा किए गए ट्विट से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि लेनोवो के4 नोट में 3जीबी रैम देखने को मिल सकती है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार फोन में 32जीबी रैम मैमोरी होने की उम्मीद है।
7. डुअल 4जी सपोर्ट
लेनोवो के3 नोट की तरह लेनोवो के4 नोट में भी आपको दोहरा सिम सपोर्ट देखने को मिलेगा और इसमें भी आपको दोनों सिम पर 4जी सपोर्ट देखने को मिल सकता है। पिछले फोन की तरह नया नोट भी आॅक्टाकोर प्रोसेसर से लैस होगा।
सीईएस 2016: 10 डिवाइस जो बटोरेंगे सुर्खियां
8. शानदार कैमरा
हालांकि इस बारे में फिलहाल कंपनी ने किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन आशा है कि लेनोवो के4 नोट में आपको 13-मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है। वहीं फोन को 5-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे से लैस किया जा सकता है।