Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

मिस्र में फेसबुक की ‘फ्री बेसिक्स’ सेवाएं बंद

$
0
0
facebook-mark-zuckerberg

भारत में जहां फ्री बेसिक और नेट निरपेक्षता पर बहस छिड़ी है, वहीं मिस्र ने फेसबुक की विवादास्पद मुफ्त इंटरनेट सेवा को बंद करने का फैसला किया है। ‘एनगजेट डॉट कॉम’ की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्र में फेसबुक के साझेदार दूरसंचार वाहक ‘एटीसलट इजिप्ट’ ने दो महीने पूर्व शुरू की गई मुफ्त इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। हालांकि मिस्र प्रशासन ने अभी तक इसका कारण स्पष्ट नहीं किया है।

फेसबुक के मुताबिक, मिस्र में 30 लाख से अधिक लोगों ने फ्री बेसिक्स के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 10 लाख लोगों को पहली बार इंटरनेट सेवा प्राप्त हुई थी।

हालांकि भारत में इस मुद्दे पर चल रहे विवाद के बीच प्रमुख भारतीय शिक्षण संस्थानों आईआईटी और आईआईएससी ने फेसबुक की फ्री बेसिक्स को भ्रामक और त्रुटिपूर्ण बताया है।

साल 2016 में बढ़ेगी बड़े स्मार्टफोन व वीडियो की मांग : माइक्रोमैक्स

इसी बीच भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने डिफरेंशियल प्राइसिंग को मंजूर करने या न करने पर विचार देने की तिथि सात जनवरी तक बढ़ा दी है।

सैमसंग एक्सनोस चिपसेट पर लॉन्च होंगे लेनोवो के फोन

मीडिया में जारी रिपोर्टों के अनुसार, ट्राई को लगभग 16.5 लाख विचार मिले हैं जो ट्राई को अब तक किसी भी मुद्दे पर मिले विचारों में सबसे अधिक हैं।

फेसबुक के मुताबिक, वह एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में एक अरब लोगों को फ्री बेसिक्स सेवाएं प्रदान कर चुका है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles