
कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि सैमसंग एक्सनोस चिपसेट का विकास कर रहा है जिसे दूसरे मोबाइल फोन निर्माताओं को सप्लाई किया जाएगा। इस खबर में दावा किया गया था कि प्रमुख चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी मैजु का नाम इस डील में सबसे आगे है।
सैमसंग एक्सनोस चिपसेट के उपयोग के लिए पहले से ही दो कंपनियों के नाम शामिल हो चुके हैं। मैजु प्रो 5 को मैटेलिक बॉडी के साथ एक्सनोस 7420 चिपसेट पर पेश किया जाएगा। वहीं एक्सनोस 8870 का अपग्रेड संस्करण एक्सनोस 8890 को तैयार किया जा रहा है जो बेहद ही ताकतवर चिपसेट है। इस चिपसेट पर सैसमंग का नया फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस7 होगा। हालांकि अब तक मिली खबरों के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस7 के आधे मॉडल में ही एक्सनोस 8890 चिपसेट का उपयोग किया जाएगा जबकि बाकी आधे मॉडल को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश किए जाएंगे।
लावा आइवोरी एम4 टैबलेट लाॅन्च, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
वहीं अब खबर है कि लेनोवो भी सैमसंग एक्सनोस चिपसेट के उपयोग की तैयारी कर रहा है। यह खबर एक चीनी सोशल नेटवर्किंग साइट वेइबो पर प्रकाशित की गई है। खबर के अनुसार लेनोवो एक्सनोस 8870 चिपसेट का उपयोग करने वाला है।
फिलहाल लेनोवो द्वारा चीनी, भारत और मलेशिया में मार्केट में फोन सेल किया जा रहा है। वहीं हाल में कंपनी भारत में एक मध्य रेंज के फोन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। लेनोवो के4 नोट नाम से लॉन्च होने वाला यह फोन बहुप्रचलित मॉडल के3 नोट का नया संस्करण है।
12,999 रुपए में स्नैपडील पर उपलब्ध हुआ शाओमी मी4
हालांकि इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है कि किस फोन में पहले लेनोवो एक्सनोस चिपसेट का उपयोग करेगा लेकिन आशा है कि फ्लैगशिप फोन के बजाए कंपनी किसी मध्य रेंज के फोन से इसकी शुरुआत कर सकती है।