Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

क्या आप जानते हैं फेसबुक के इन 5 फीचर्स के बारे में?

$
0
0
Facebook-eye-new

फेसबुक का उपयोग करते वक्त आपको थोड़ा सजग रहने की भी आवश्यकता है जिससे कि कोई दूसरा आपके फेसबुक अकाउंट का गलत उपयोग न कर सकें। पासवर्ड बदलना और ईमेल आईडी बदलना तो साधारण फीचर्स हैं। इनके अलावा भी कई अन्य आॅप्शन हैं जिनके माध्यम से आप अपने फेसबुक अकाउंट को ट्रैक कर सकते हैं और इससे सम्बंधित कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां रख सकते हैं। आगे हमने ऐसे ही पांच फीचर्स की जानकरी दी हैं।

लाॅगिन अलर्ट्स

Login-Alert

यदि आप चाहते हैं कि कोई आपका फेसबुक अकाउंट लाॅगिन करे तो आपको सूचना मिल जाए। ऐसे में ‘लाॅगिन अलर्ट्स’ फीचर को इनेबल कर सकते हैं। यह फीचर फेसबुक सेटिंग में सिक्यूरिटी के अंदर दिया गया है। आप चाहें तो नोटिफिकेशन फोन पर ले सकते हैं या फिर ईमेल पर भी प्राप्त कर सकते हैं। लाॅगिन अलर्ट्स के अंदर मोबाइल और ईमेल नोटिफिकेशन का विकल्प दिया गया है।

लाॅगिन अलर्ट इनेबल करने के लिए- setting>srcurity>Login Alerts

ट्रस्टेड काॅनटैक्ट्स

Trusted-contacts

यदि आपको कभी अपने फेसबुक अकाउंट को लाॅगिन करने में परेशानी हो रही है तो आप ट्रस्टेड काॅनटैक्ट्स का सहारा ले सकते हैं। परंतु इसके लिए जरूरी है कि ट्रस्टेड काॅनटैक्ट्स फीचर को आपने इनेबल कर रखा हो। यह फीचर भी आपको सेटिंग में सिक्योरिटी के अंदर मिलेगा। इस फीचर को इनेबल करने के लिए कम से कम तीन लोगों का नाम डालना जरूरी है जो आपके फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में हैं। यदि कभी अपना पासवर्ड भुल गए हों या फिर अकाउंट हैक हो गया है तो ट्रस्टेड काॅनटैक्ट्स का सहरा ले सकते हैं।

ट्रस्टेड काॅनटैक्ट्स इनेबल करने के लिए- setting>srcurity> Trusted Contacts

व्हेयर यूआर लाॅग्ड इन

Where-you-are-loged-in

इस फीचर के माध्यम से आप देख सकते हैं कि किसी समय आपने कहां फेसबुक पर लाॅगिन किया है। यह फीचर आपको बताएगा किस आॅपरेटिंग पर, किस ब्राउज़र पर और किस स्थान से आपने फेसबुक में लाॅगिन किया है। आप चाहें तो यहीं से अपने सभी फेसबुक लाॅगिन में लॉगआउट कर सकते हैं। इसमें एंड आॅल एक्टिविटी का विकल्प है। यह फीचर आपको सेटिंग के अंदर सिक्योरिटी में मिलेगा।

व्हेयर यूआर लाॅग्ड इन इनेबल करने के लिए- setting>srcurity> Where You’re Logged In

डिएक्टिवेट योर अकाउंट

dactivate-your-account

इस फीचर के माध्यम से आप अपने फसेबुक अकाउंट को डिएक्टिवेट कर सकते हैं और डीलीट भी कर सकते हैं। यदि सिर्फ डीएक्टिवेट किया है तो पुनः एक्टिवेट कर सकते हैं लेकिन यदि डीलीट किया है तो एक्टिवेट नहीं होगा।

डिएक्टिवेट योर अकाउंट इनेबल करने के लिए- setting>srcurity> Deactivate Your Account

लाॅस्ट योर फोन

MLost-your-mobile

आज ज्यादातर लोग मोबाइल से ही फेसबुक में एक्टिव होते हैं और उनके लिए यह फीचर बेहद ही उपयोगी है। यदि आपका फोन कहीं छूट गया है या खो गया है तो आप इस फीचर के माध्यम से फेसबुक को लाॅगआउट कर सकते हैं। यह फीचर आपको फेसबुक के सेटिंग में मोबाइल फीचर के अंदर मिलेगा।

लाॅस्ट योर फोन- setting>mobile>Lost your phone?


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Latest Images

Trending Articles



Latest Images