Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

डुअल रीयर कैमरे के साथ बेहद ही ताकतवर फीचर से लैस होगा एलजी जी5

$
0
0
Lg-G3

सैमसंग गैलेक्सी एस7 के साथ ही एलजी के नए फ्लैगशिप फोन जी5 की भी चर्चा जोरों पर है। इस फोन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। वहीं आज एक और लीक आया है जिसके अनुसार नए एलजी जी5 में डुअल कैमरा देखने को मिलेगा।

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि एलजी जी5 में मैटल यूनिबाॅडी देखने को मिलेगी। वहीं आज एक रेडईट यूजर द्वारा इस फोन की जानकारी लीक की गई है। इस जानकारी में एलजी जी5 के हार्डवेयर के बारे में बताया गया है।

आॅनर स्मार्टफोन अब आॅफलाइन होंगे उपलब्ध

आज के लीक में कहा गया है कि एलजी जी5 में 5.3-इंच का डिसप्ले देखने को मिलेगा। वहीं इससे पहले इस फोन में 5.5-इंच और 5.6-इंच के डिसप्ले की बात कही गई थी। आज दी गई जानकारी के अनुसार जी5 को क्वालकॉम के नए चिपसेट स्नैपड्रैगन 820 पर पेश किया जा सकता है।

इसके साथ ही एलजी जी5 में 3जीबी रैम मैमोरी देखने को मिलेगी। रेडईट पर जो फोटो पोस्ट किया गया है उसमें फोन में दोहरा रीयर कैमरा दिखाया गया है। फोन में एक कैमरा 16-मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा कैमरा 8-मेगापिक्सल का दिया गया है।

जोलो ब्लैक का 3जीबी वैरियंट लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

एलजी जी5 का मुख्य कैमरा 8-मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही यह भी सुनने को मिला है कि इस फोन में आइरिस स्कैनर हो सकता है जिसे एलजी द्वारा विकसित किया गया है। एलजी वी10 की तरह जी5 में भी फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाईप सी भी देखने को मिलेगा।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles