
जोलो के आॅनलाइन सब-ब्रांड ब्लैक ने ब्लैक स्मार्टफोन का नया वैरियंट ब्लैक 3जीबी लाॅन्च किया है जो कि एक्सक्लूसिवली ईकाॅमर्स साइट स्नैपडील पर उपलब्ध होगा। जोलो ब्लैक 3जीबी स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपए है।
स्नैपडील पर जोलो ब्लैक 3जीबी की खरीदारी रजिस्ट्रैशन के आधार पर होगी। रजिस्ट्रैशन आज रात 8 बजे से शुरू होंगे। वहीं फोन की फ्लैश सेल 29 दिसंबर 2015 को शुरू होगी।
जोलो ब्लैक 3जीबी की खासियत है कि इसमें बेहतर परफाॅर्मेंस के लिए 3जीबी एलपीडीडीआर3 रैम दी गई है। जोलो ब्लैक 3जीबी के लगभग सभी स्पेसिफिकेशन पिछले डिवाइस जोलो ब्लैक के समान ही है।
फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लाॅन्च होगा मोटोरोला मोटो एक्स फोर्थ जेनरेशन
जोलो ब्लैक 3जीबी के तकनीकी पक्ष की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले है। यह फोन क्वालकाॅम के सेकेंड जेनरेशन स्नैपड्रैगन 615 आॅक्टा कोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
फोन में 3जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए ब्लैक 3जीबी में डुअल रीयर कैमरा दिया गया है। जिसके एक कैमरा 13-मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा 2-मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
जोलो ब्लैक 3जीबी में पावर बैकअप के लिए 3,200एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं फोन में ओटीजी सपोर्ट की भी सुविधा उपलब्ध है।