
कुछ दिन पहले ही बीजीआर इंडिया द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि लेनोवो के3 नोट के दूसरे संस्करण के4 नोट की तैयारी की जा रही है। वहीं आज यह खबर है कि कंपनी 5 जनवरी को इस फोन का प्रदर्शन कर सकती है।
लेनोवो के4 नोट के लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। 5 जनवरी को इस फोन का प्रदर्शन दिल्ली में किया जाएगा। मीडिया इनवाइट में कंपनी ने हैश टैग के साथ किलर नोट 2016 की बात कही है। इस फोटो में पृथ्वी के साथ एक फोन दिखाया गया है। हालांकि यह फोन स्पष्ट रूप से प्रदर्शित नहीं हो रहा है लेकिन फोटो में साफ तौर पर मैटल फ्रेम को देखा जा सकता है।
वहीं कल दी गई जानकारी के अनुसार लेनोवो के4 नोट में 3जीबी रैम देखने को मिल सकती है और इसी के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध होने की उम्मीद है।
6-इंच डिसप्ले के साथ लाॅन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2016), जानें क्या होगा खास
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार लेनोवो के4 नोट में मैटल बाॅडी का उपयोग होगा। जहां एक ओर वाॅल्यूम राॅकर दिया गया है। नीचे की ओर यूएसबी पोर्ट उपलब्ध होगा। मैटल बाॅडी फिनिश के अलावा फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हो सकता है। फिलहाल फोन के बारे अधिक जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है। उम्मीद है कि यह फोन 10,000 रुपए के बजट में उपलब्ध हो सकता है।
जानें कैसा होगा व्हाट्सएप का वीडियो कॉलिंग फीचर
जबकि लेनोवो के3 नोट में 5.5-इंच का डिसप्ले है। यह फोन 1.7गीगाहट्र्ज मीडियाटेक एमटी6752 आॅक्टाकोर 64-बिट्स प्रोसेसर पर आधारित है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं।