Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

विवो की विनिर्माण इकाई शुरू

$
0
0
vivo-logo

देश में अपनी मौजूदगी की पहली वर्षगांठ मनाते हुए विवो मोबाइल इंडिया ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में अपनी विनिर्माण इकाई शुरू करने की घोषणा की। विवो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलेक्स फेंग ने कहा कि इस इकाई में विवो स्मार्टफोन का विनिर्माण और एसेंबलिंग होगा।

फेंग ने कहा, “इकाई का शुरू होना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। हम समझते हैं कि देश में स्मार्टफोन बाजार में विकास की बेशुमार संभावना है और इसका तेजी से विकास होगा।”

अब 8 रीजनल भाषाओं में उपलब्ध होगा हाइक मैसेंजर

उन्होंने कहा, “हम विवो के भारतीय स्थानीयकरण की दिशा में एक ठोस कदम उठाना चाहते हैं और मेक इन इंडिया का लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं।”

माइक्रोमैक्स ने मोबाइल पेमेंट सर्विस के लिए ट्रैनसर्व से की साझेदारी

इस मौके पर भारत में चीन के राजदूत ले युचेंग और नोएडा अध्यक्ष रमा रमण भी मौजूद थे। 30 हजार वर्ग मीटर में फैली इस इकाई के प्रथम चरण पर कंपनी ने 125 करोड़ रुपये का निवेश किया है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles