
एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो आए हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। हालांकि इसे देखकर ऐसा अहसास बिल्कुल भी नहीं होगा कि यह पुराने आॅपरेटिंग सिस्टम की अपेक्षा बहुत ज्यादा बदल गया है। परंतु जैसे-जैसे आप इस आॅपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करना शुरू करेंगे वैसे-वैसे इसके कई नए फीचर्स की जानकारी आपको मिलती जाएगी। आगे हमने एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो के ऐसे ही फीचर लिंक स्पेसिफिक यूआरएल का जिक्र किया है।
लिंक स्पेसिफिक यूआरएल
एंडरॉयड फोन लोगों को इसलिए ज्यादा पसंद आते हैं कि इसमें ढेर सारे एप्लिकेशन है। वहीं फोन उपयोग में आसान होते हैं। वहीं नए एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो को गूगल ने और आसान बनाने के साथ ज्यादा से ज्यादा एप्लिकेशन उपयोग को भी बढ़ावा दिया है। नए एंडरॉयड फोन में किसी स्पेसिफिक लिंक को उसी एप में खोल सेकते हैं। लिंक स्पेसिफिक यूआरएल का विकल्प फोन के ओपेन सपोर्टेड लिंक में है।
यह फीचर आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर करेगा और ब्राउजिंग के दौरान ही सीधा, सम्बंधित एप्लिकेशन को ओपेन करने में मदद करेगा। इसके लिए आपको होम पेज पर आकर फिर से एप्लिकेशन का चुनाव नहीं करना होगा।
कैसे बनाएं फेसबुक के लिए फोटो कोलाज
उदाहरण के लिए यदि आप इंटरनेट ब्राउजिंग कर रहे हैं और वहां यूट्यूब का लिंक दिया गया है। पुराने आॅपरेटिंग सिस्टम में उस लिंक पर क्लिक करने पर ब्राउजर में ही यूट्यूब अलग टैब में खुल जाता है। परंतु नए एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में यदि यूट्यूब के लिंक पर आप क्लिक करते हैं तो वह पेज आपके यूट्यूब के एप में खुलेगा बजाए ब्राउजर के।
इससे आप न सिर्फ फीचर का उपयोग तेजी से कर सकेंगे बल्कि डाटा खर्च भी काफी कम होगा। ब्राउजर की अपेक्षा एप में कस्टमाइजेशन का विकल्प ज्यादा बेहतर होता है।
जानें यूएसबी टाइप-सी की 5 खूबियां और 5 खामियां
एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमलो का स्पेसिफिक यूआरएल फीचर उपभोक्ता और ईकॉमर्स कंपनियां दोनों के लिए ही फायदेमंद है। जैसे यदि उपभोक्ता को किसी वेब पेज पर सामान के साथ ही फ्लिपकार्ट का यूआरएल दिखाई देता है तो सीधा उस यूआरएल पर क्लिक कर फिल्पकार्ट एप से खरीदारी कर सकता है।
लिंक स्पेसिफिक यूआरएल का विकल्प सभी एप्लिकेशन के अंदर दिया गया है। इसे आॅन करने के लिए
स्टेप 1: सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं।
स्टेप 2: यहां से एप का चुनाव करें।
स्टेप 3: यहां नीचे आपको ओपेन बाई डिफॉल्ट का विकल्प मिलेगा उसे क्लिक करें।
स्टेप 4: इसे क्लिक करते ही तीन विकल्प सामने आ जाएंगे उनमें आपको पहला विकल्प ओपेन सपोर्टेड लिंक का है उसका चुनाव करें।
स्टेप 5: इसका चुनाव करने पर आपको तीन लिंक मिलेंगे इनमें ओपेन इन दिस एप का चुनाव करें। वहीं दो अन्य विकल्प भी होंगे आस्क मी एवरी टाइम और डू नॉट ओपेन इन दिस एप।
आस्क मी एवरी टाइम में यह आपसे अनुमति लेगा कि आप लिंक को एप में या ब्राउजर में ओपेन करना चाहते हैं। वहीं डू नॉट ओपेन इन दिस एप में वेब पेज पर लिंग को क्लिक करने पर एप्लिकेशन ओपेन नहीं होगा ब्राउजर ही खुलेगा।
इसके साथ ही आपको स्पेसिफिक यूआरएल लिंक फीचर आॅन हो जाता है। ओपेन बाई डिफॉल्ट पेज पर ही नीचे सपोर्टेड लिंक्स का विकल्प मिलेगा। यहां से आप देख सकते हैं कि यह एप्लिकेशन किस-किस लिंक को सपोर्ट करता है।
एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो को क्विक एक्सेस करने के 5 टिप्स
इसी पेज पर सबसे नीचे में अदर डिफॉल्ट का विकल्प है जहां से आप देख सकते हैं कि किस लिंक या पेज के लिए यह एप्लिकेशन बाईडिफॉल्ट सेट है। आप चाहें तो यहीं से डिफॉल्ट क्लियर भी कर सकते हैं।