
माइक्रोमैकस के आॅनलाइन ब्रांड यू ने नया स्मार्टफोन यूटोपिया लाॅन्च किया है। भारतीय बाजार में यह फोन एक्सक्लूसिवली ईकाॅमर्स साइट अमेजन इंडिया के साथ उपलब्ध होगा। यू यूटोपिया की कीमत 24,999 रुपए है।
अमेजन इंडिया पर आज दोपहर 2 बजे से यू यूटोपिया प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। वहीं फोन की सेल 26 दिसंबर से शुरू होगी। यू यूटोपिया के साथ ही कंपनी ने एंडराॅयड यू सर्विस भी लाॅन्च की है। जिसके माध्यम से उपभोक्ता एक ही सर्विस से सभी एप्लिकेशन जैसे शाॅपिंग, बुकिंग व फूड आदि का उपयोग एक साथ कर सकते हैं।
यू यूटोपिया के तकनीकी पक्ष की बात करें तो इसमें 5.2-इंच डब्ल्यूक्यूएचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है। सायनोजेन आॅपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस फोन को 64 बिट्स क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट पर पेश किया गया है।
सनी लियोनी के आगे फीके साबित हुए सलमान खान
यू यूटोपिया में 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट भी मौजूद है। फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 21-मेगापिक्सल रीयर 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
जानें भारत में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई द्वारा की गई 5 महत्वपूर्ण घोषणाएं
खास बात है कि यू यूटोपिया में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है। फोन में पावर बैकअप के लिए क्विक चार्ज के साथ 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि कंपनी के अनुसार केवल 30 मिनट में 60 प्रतिशत बैटरी चार्ज करने में सक्षम है। यह फोन 4जी एलटीई तकनीक से लैस है।