Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

अब सात रीजनल भाषाओं में उपयोग करें क्विकर

$
0
0
quikr-logo

क्लासीफाइड बिजनेस कैटेगरी के तौर पर भारत में लोकप्रिय साइट क्विकर ने उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए इसमें रीजनल भाषाओं को शामिल किया है। जिसके माध्यम से क्विकर पर कुछ भी सर्च करना और भी आसान होगा।

उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्विकर ने सात रीजनल भाषाओं को शामिल किया है। यानि अब क्विकर पर जाकर उपभोक्ता केवल अंग्रेजी में ही नहीं बल्कि हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम, गुजराती और मराठी भाषा में भी इसे ब्राउज करने के अलावा एड भी पोस्ट कर सकते हैं।

इस नए फीचर के माध्यम से उपभोक्ता क्विकर पर अपनी पसंदीदा व सुविधाजनक भाषा में ब्राउज, सर्च, पोस्ट एड और इसके साथ ही विक्रेता व खरीदार से इंटरेक्ट भी कर सकते हैं। भारतीय उपभोक्ताओं में काफी संख्या अंग्रेजी न बोलने वाले उपभोक्ताओं की है। जिसके कारण वह इसका उपयोग ठीक से नहीं कर पाते। किंतु अब उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए क्विकर पर कई भाषाएं उपलब्ध हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2016) और गैलेक्सी ए7 (2016) कीमत के साथ आॅफिशियल वेबसाइट पर मौजूद

क्विकर के फाउंडर और सीईओ प्रणय का कहना है कि ‘हमारे मेड इन इंडिया बिजनेस में हमारा पूरा फेाकस भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरत को समझना है। भारतीय इंटरनेट उपभोक्ताओं में एसी में बैठने वाले लोगों के अलावा घरों व गलियों में घूमने वाले लोग भी शामिल हैं। इसलिए लोकल भाषा का उपयोग काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।’

स्नैपडील अब 11 रीजनल भाषाओं में होगा उपलब्ध

वैसे हाल ही में स्नैपडील ने भी 11 रीजनल भाषाओं को स्नैपडील पर उपलब्ध कराया है यानि अब उपभोक्ता अपनी सुविधाजनक भाषा में ईकाॅमर्स साइट का उपयोग कर सकते हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles