
पिछले कुछ माह से शाओमी मी 5 की चर्चाएं जोरों पर हैं। आए दिन इस फोन के बारे में कोई न कोई नई जानकारी सुनने को मिलती है। कल जहां शाओमी मी 5 में एनएफसी की बात कही गई थी वहीं आज फोन के सभी स्पेसिफिकेशन एक आॅनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हो चुके हैं।
ओपोमार्ट डॉट कॉम पर इस फोन को लिस्ट कर दिया गाया है और फोन के बारे में लगभग सभी स्पेसिफिकेशन बता दिए गए हैं। वहीं फोन की कीमत की भी जानकारी उपलब्ध है।
दी गई जानकारी के अनुसार शाओमी मी 5 में 5.5-इंच की स्क्रीन है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन क्वाड एचडी (2560×1440 पिक्सल) है। जैसा कि पहले से ही इस बात को लेकर जानकारी दी जा रही थी कि शाओमी मी 5 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। ओपोमार्ट पर भी इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर ही बताया गया है।
के3 नोट के बाद लेनोवो के4 नोट की है तैयारी, मैटल बॉडी और फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है लैस
फोन में 2.5गीगाहट्र्ज का 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही फोन में 4जीबी रैम मैमोरी दी गई है। आॅनलाइन स्टोर पर लिस्ट किया गया यह फोन 16जीबी, 64जीबी और 128जीबी मैमोरी विकल्प के साथ उपलब्ध है।
शाओमी मी 5 में फोटोग्रफी के लिए 20-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है। हालांकि फोन की बनावट और आकार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हां, इतना जरूर बताया गया है कि इसमें 3जी और 4जी एलटीई सपोर्ट है।
शाओमी ने लॉन्च किया दूसरा मेड इन इंडिया फोन शाओमी रेडमी नोट प्राइम, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
पावर बैकअप के लिए शाओमी मी 5 में 3,800 एमएएच की बैटरी दी गई है। दी गई जानकारी के अनुसार फिलहाल मी 5 मी यूआई 7 पर रन कर रहा है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित है। फोन हाईफाई आॅडियो जैसे फीचर से लैस है।
ओपोमार्ट पर यह फोन सफेद और काला सहित दो रंगों में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत 599 अमेरिकी डॉलर है जो भारत में लगभग 40,000 रुपए के बराबर है। हालांकि इस बाबत कंपनी ने अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है।