Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

हर डाॅक्टर का पता बताएगा प्रैक्टो एप्लिकेशन

$
0
0
Doctor

आप कहीं भी रहें स्वास्थ की चिंता हमेशा होती है। अगर आप अपने होम टाउन से बाहर हैं तो यह चिंता और बढ़ जाती है। परंतु अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है सिर्फ एक चीज ध्यान रहे कि आपके स्मार्टफोन में प्रैक्टो एप्लिकेशन इंस्टाॅल हो। यह आपको डाॅक्टर्स से लेकर क्लिनिक तक का पता बताने में सक्षम है।

मोबाइल एप्लिकेशन प्रैक्टो आपको हर प्रकार के डाॅक्टर्स की जानकारी देगा। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि डाॅक्टर्स के नाम और पते के साथ आपको परामर्श शुल्क की भी जानकारी मुहैया कराता है।

एप्लिकेशन की शुरुआत में अलग-अलग तरह की कैटेगरी दी गई है जिससे कि आप चुनाव कर सकें कि किस तरह के विशेषज्ञ का परामर्स चाहिए। जैसे- डेंटिस्ट, गायनोलाॅजिस्ट, होमियोपैथ या जेनरल फिजिशियन इत्यादि। आप अपनी समस्या के अनुसार किसी भी सेग्मेंट को टच कर सकते हैं। हर सेग्मेंट में इसमें ढेर सारे डाॅक्टर्स और क्लिनिक्स की लिस्ट उपलब्ध है।

Practo-1

अच्छी बात यह कही जा सकती कि यह डाॅक्टर्स का पता आपके लोकेशन के हिसाब से बताता है। यह एप्लिकेशन आपकी स्थिति का पता कर आपके नजदीक उपलब्ध डाॅक्टर्स का जानकारी देता है। आप चाहें तो ऊपर दिए गए सर्च बटन से नाम, जगह या किसी अन्य कीवर्ड के हिसाब से भी डाॅक्टर्स का पता लगा सकते हैं।

Practo-app

एप्लिकेशन में नाम, पता और फी के साथ डाॅक्टर्स को काॅल करने का भी विकल्प दिया गया है जिससे कि आप फोन कर अप्वाइंटमेंट ले सकें। इसमें आप लाॅगिन कर अपने मेल से अप्वाइंटमेंट भी ले सकते हैं। यदि तत्काल डाॅक्टर्स उपलब्ध हैं तो इसमें उपस्थित दिखाता है और यहीं से बुक कर सकते हैं।

यदि आप कोई बुकिंग करते हैं तो यह एप्लिकेशन में सेव हो जाएगा और समय-समय पर नोटिफिकेशन भी भेजता रहेगा। परामर्स के बाद आप इस एप्लिकेशन में अपनी फीडबैक भी लिख सकते हैं।

उपयोग के बाद कहा जा सकता है की वाकई कमाल का है यह एप्लिकेशन। स्मार्टफोन उपभोक्ता के लिए बेहद ही उपयोगी भी है। मोबाइल एप्लिकेशन प्रैक्टो को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles