Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

जियो चैट मैसेसिंग एप अब 9 देशों में होगा उपलब्ध

$
0
0
reliance-jio-chat

रिलायंस ने कुछ समय पहले ही मैसेजिंग एप्लिकेशन जियो चैट को भारत में लाॅन्च किया था। इस एप्लिकेशन के माध्यम से मैसेजिंग के साथ वाॅयस काॅलिंग का भी आनंद ले सकते हैं। कंपनी ने आज घोषणा की है कि जियो चैट एप्लिकेशन भारत समेत नौ देशों में भी उपलब्ध होगा।

रिलायंस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जियो चैट मैसेजिंग एप अब भारत ​के अलावा आठ देशों में उपलब्ध होगा जिसमें कनाडा, यूनाइटेड स्टेट्स आॅफ अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, यूएई, साउथ अफ्रीका, सिंगापुर, अस्ट्रेलिया और चाइना शामिल हैं।

जियो चैट एप एंडराॅयड और आईओएस उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। इसे गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।

लाइफ ब्रांड नाम से लॉन्च होगा रिलायंस जीयो का 4जी फोन

जियो चैट के प्रवक्ता का कहना है कि ‘हमें भारत के अलावा आठ देशों में जियो चैट सर्विस को लाॅन्च करते हुए काफी उत्साहित हैं। इसकी मदद से हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उपलब्ध हैं और हमारे उपभोक्ता आसानी से विदेशों मेें भी हमसे कनेक्ट रह सकते हैं।’

चैन्नई बारिश का कहर: टेलीकाॅम कंपनियों ने बढ़ाया कदम, शुरू की मुफ्त सेवाएं

जियो चैट में एचडी क्वालिटी वीडियो और आॅडियो की सुविधा उपलब्ध है। जिसके माध्यम से आप ग्रुप चैट या काॅन्फ्रेंस कर सकते हैं। साथ ही इस एप्लिकेशन में कई खास फीचर्स जैसे फाइल शेयरिंग, फोटो व वीडियो शेयरिंग, स्टीकर्स, इमोटिकाॅन्स, डूडल, मीडिया शेयर, लोकेशन शेयर और स्टेटस शेयर आदि।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles