
हाल ही में लेनोवो ने वाइब सीरीज में दो नए स्मार्टफोन वाइब पी1 और वाइब पी1 एम को लाॅन्च किया था। दोनों फोन बड़ी बैटरी को लेकर काफी चर्चा में रहे। इसके बाद से ही चर्चा है कि वाइब पी1 का नया संस्करण पी1 मिनि पर कार्य कर रही है। इससे जुड़े कई खुलासे सामने आ चुके हैं। वहीं आज नया खुलासा हुआ है।
चीनी वेबसाइट टेना पर दी गई जानकारी के अनुसार लेनोवो वाइब पी1 मिनी स्मार्टफोन मैटल बाॅडी में होगा। इससे पहले टेना पर लेनोवो के नए स्मार्टफोन के32सी36 माॅडल के बारे में जानकारी दी गई थी। लेनोवो पी1 मिनी वही फोन है।
साथ ही फोन के सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाइब पी1 मिनी में 5-इंच का डिसप्ले होगा जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×1920 पिक्सल होगा।
एंडरॉयड के को-फाउंडर एंडी रुबिन कर रहे हैं नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी
लेनोवो वाइब पी1 मिनी में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है। किंतु एक्सपेंडेबल स्टोरेज की जानकारी नहीं दी गई है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल प्राप्त कैमरा हो सकता है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 5.1.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित यह फोन 1.5गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
उम्मीद है कि लेनोवो वाइब पी1 मिनी काले, सफेद, गोल्ड और सिल्वर सहित चार रंगों में उपलब्ध होगा।