
काफी समय एचटीसी स्मार्टवाॅच चर्चा का विषय का बना हुआ है। वहीं हाल में मिली जानकारी के अनुसार कंपनी जल्द ही अपनी स्मार्टवाॅच लाॅन्च कर सकती है। एचटीसी फरवरी 2016 में अपने वन स्मार्टवाॅच का प्रदर्शन कर सकती है।
फिलहाल कंपनी द्वारा एचटीसी वन स्मार्टवाॅच के लाॅन्च से जुड़ी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है किंतु इविलिक्स द्वारा ट्विट के माध्यम से यह जानकारी दी गई है कि एचटीसी वन स्मार्टवाॅच फरवरी 2016 में दस्तक देगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी इस स्मार्टवाॅच को फरवरी 2016 में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान प्रदर्शित कर सकती है। हालांकि अब तक एचटीसी वन स्मार्टवाॅच के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
चैन्नई बारिश: एमटीएस चैन्नई में देगा 1जीबी मुफ्त डाटा
लीक हुई खबरों के अनुसार यह स्मार्टवाॅच गोलाकार आकार में होगी। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 360×360पिक्सल हो सकता है। साथ ही अनुमान है कि यह स्मार्टवाॅच एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हो सकती है।
मोटोरोला मोटो 360 स्मार्टवॉच भारत में लाॅन्च, कीमत-19,999 रुपए
वैसे हाल ही में मोटोरोला ने मोटो 360 सेकेंड जेनरेशन को भारतीय बाजार में लाॅन्च किया है जिसकी कीमत 19,990 रुपए है और यह स्मार्टवाॅच फ्लिपकार्ट और मिंत्रा के माध्यम से उपलब्ध है।